यादगिरी में टीपू सुल्तान-सावरकर के नाम पर तनाव, प्रदर्शन की चेतावनी; धारा 144 लागू

    कर्नाटक के यादगिरी जिले में एक सर्किल का नाम टीपू सुल्तान रखने के नाम पर बवाल हो गया। हिंदूवादी संगठनों ने इसका नाम बदलकर सावरकर सर्किल रखने की मांग की और प्रदर्शन की चेतावनी दी, जिसके बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई।

    स्थिति बिगड़ते देख अतिरिक्ति आयुक्त शालूम हुसैन ने पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी है। इसके साथ ही मौके पर भारी पुलिसबल को भी तैनात किया गया है। उन्होंने कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की भी चेतावनी दी है।

    अवैध नामकरण का आरोप, प्रदर्शन की चेतावनी
    हिंदू संगठन जय छत्रपति शिवाजी सेना ने टीपू सर्किल के अवैध नामकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की धमकी दी। संगठन ने कहा, अगर सर्किल का नाम नहीं बदला गया तो 27 फरवरी को संगठन गांधी चौक से विरोध प्रदर्शन शुरू करेगा। संगठन का कहना है कि उच्च अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर नेमबोर्ड को साफ करवाना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि टीपू सुल्तान के नाम पर सर्किल का नाम रखना अदालत के आदेश का उल्लंघन है और शहर के अधिकारियों ने इसे बदलने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। संगठन के अनुसार, 1996 में हट्टीकुनी रोड पर जंक्शन का नाम मोहम्मद अब्दुल कलाम आजाद सर्किल रखा गया था, लेकिन 2010 में नगर निकाय द्वारा सर्वसम्मति से टीपू सुल्तान सर्कल के रूप में नाम बदल दिया गया था। हाल ही में वहां टीपू सुल्तान का एक पोस्टर और एक झंडा भी लगाया गया है।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version