सड़क हादसे में तीन महिलाओं सहित छह की मौत; चुनाव से पहले 33 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त

    मेघालय के री-भोई जिले में रविवार को सीमेंट से लदे एक ट्रक से एक वाहन की भिड़त हो गई। इस हादसे में तीन महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई।

    पुलिस ने बताया कि यह घटना उम्बांग गांव में दोपहर करीब ढाई बजे हुई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुवाहाटी जा रहा ‘ओवरस्पीड’ ट्रक शिलांग जा रहे वाहन से टकरा गया, जिससे छह लोगों की मौत हो गई।

    उन्होंने बताया कि मृतकों में असम के बोंगाईगांव में एक कैथोलिक स्कूल के पादरी और नन शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि ट्रक के चालक और उसके सहायक को चोटें आई हैं और उनका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

    मेघालय: चुनाव से पहले 33.24 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त
    मेघालय में सोमवार को होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले 33.24 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ और 8.63 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए हैं। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी रविवार को दी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफ आर खारकोंगोर ने बताया कि जांच एजेंसियों ने 91 लाख रुपये की कीमती धातु और मतदाताओं के बीच वितरित करने के लिए 27.37 करोड़ रुपये का अन्य सामान भी जब्त किया है।

    मिजोरम में 13.3 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ दो गिरफ्तार
    पूर्वी मिजोरम के चम्फाई शहर से रविवार को 13.30 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की गई और म्यांमार के दो नागरिकों को पकड़ा गया। असम राइफल्स के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। जब्त की गई हेरोइन को 200 साबुन की पेटियों में छुपा कर रखा गया था। उन्होंने कहा कि आरोपी और जब्त दवाओं को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए सीमा शुल्क विभाग को सौंप दिया गया है।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version