अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। सभी को वेतन व मानदेय का भुगतान होली से पहले हो जाएगा। पंचायती राज विभाग के निदेशक ने सात मार्च से पहले वेतन दिए जाने के निर्देश जारी किए हैं।
लेखा विभाग ने सभी ब्लॉकों से सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति से लेकर अन्य कर्मचारियों का ब्योरा मांगा गया है। पंचायती राज विभाग में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों व सफाई कर्मियों के वेतन संबंधी प्रमाणपत्र एकत्रित करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है, जिससे कि निर्धारित समय से फरवरी का वेतन निकासी की जा सके।
डीपीआरओ सुबोध जोशी ने बताया कि सभी संविदा कर्मचारियों का भी मानदेय होली से पहले दिलाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति प्रमाणपत्र भी ब्लॉकों से मंगाए जा रहे हैं।