खबर का असर: बजाज की तीनों चीनी मिलों ने पिछले साल का बकाया भुगतान किया क्लियर

    खबर का असर: बजाज की तीनों चीनी मिलों ने पिछले साल का बकाया भुगतान किया क्लियर
    चीनी मिल के पीआरओ सतीश श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले साल वर्ष का अब कोई बकाया नहीं रह गया है। इस वर्ष के भुगतान के बारे मे उन्होंने कहा कि शीघ्र ही भुगतान शुरू कर दिया जाएगा।

    लखीमपुर खीरी में बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड चीनी मिल गोला, पलिया और खम्बारखेड़ा ने पिछले वर्ष 2021-22 में खरीदे गन्ने का पूर्ण भुगतान कर दिया है। गोला चीनी मिल द्वारा पिछले वर्ष 137.44 लाख कुंटल गन्ना खरीदा था, जिसकी कुल कीमत 47776.79 लाख रूपये था, जिसका बुधवार को पूर्ण भुगतान  कर दिया गया।

    पलिया चीनी मिल ने पिछले वर्ष 108.48 लाख कुंटल गन्ना खरीद किया था, जिसकी कुल कीमत 375 करोड़ रुपये थी, जिसका पूर्ण भुगतान कर दिया गया है। खंभारखेडा चीनी मिल द्वारा वर्ष 2021- 2022 मे 86.51 लाख कुंटल गन्ना खरीदा था, जिसकी कुल कीमत 301 करोड रुपये था, जिसका बुधवार को पूर्ण भुगतान कर दिया गया।

    चीनी मिल के पीआरओ सतीश श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले साल वर्ष का अब कोई बकाया नहीं रह गया है। इस वर्ष के भुगतान के बारे मे उन्होंने कहा कि शीघ्र ही भुगतान शुरू कर दिया जाएगा।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version