जम्मू कश्मीर पर चल रही चर्चा में पाकिस्तानियों ने मचाया उत्पात, कहा- फ्रीडम ऑफ स्पीच का….

    वाशिंगटन डीसी प्रेस क्लब में इंटरनेशनल सेंटर फॉर पीस स्टडीज की एक पैनल द्वारा चर्चा की मेजबानी की गई थी जिसका नाम था ‘कश्मीर: उथल पुथल से परिवर्तन और जमीन से परिप्रेक्ष्य’। इसका आयोजन 23 मार्च के दिन किया गया था।

    अमेरिका के वाशिंगटन डीसी स्थित प्रेस क्लब में कश्मीर के बदलाव पर हो रही चर्चा में पाकिस्तानियों द्वार खलल डालने का प्रयास किया गया। दरअसल न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा एक वीडियो को इंटरनेट पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में एक पाकिस्तानी शख्स बेहद गुस्से में दिख रहा है जो कश्मीर के स्टेट्स पर हो रही चर्चा से नाराज है। इस दौरान उत्तेजित पाकिस्तानी अधिकारी वक्ता पर चिल्लाता है और कहता है कि फ्रीडम ऑफ स्पीच का गला घोंटा जा रहा है। इसके तुरंत बाद पाकिस्तानी शख्स को वहां से बाहर निकाल दिया जाता है।

    पाकिस्तानियों ने बैठक को किया बाधित

    दरअसल वाशिंगटन डीसी प्रेस क्लब में इंटरनेशनल सेंटर फॉर पीस स्टडीज की एक पैनॉल द्वारा चर्चा की मेजबानी की गई थी जिसका नाम था कश्मीर: उथल पुथल से परिवर्तन और जमीन से परिप्रेक्ष्य। इसका आयोजन 23 मार्च के दिन किया गया था। इस पैनलिस्ट में जम्मू कश्मीर वर्कर्स पार्टी के अध्यक्ष मीर जुनैद और जम्मू कश्मीर में बारामुला नगर परिषद के अध्यक्ष तौसीफ रैना भी शामिल थे। बता दें कि इसी दिन एजेंडा आईटम 4 पर बोलने के लिए भारत द्वारा संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में जम्मू कश्मीर को लेकर फटकार लगाई थी।

    पाकिस्तान द्वारा फैलाय जा रहा प्रोपोगेंडा

    इस मामले पर विदेश मंत्रालय के अवर सचिव पीआर तुलसीदास ने कहा कि हमें भारत में अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा, भलाई पर ध्यान केंद्रित करना होगा। पाकिस्तान के व्यर्थ के प्रचार में शामिल नहीं होना है। इस बता दें कि कश्मीर में धारा 370 के हटने के बाद से लगातार पाकिस्तान द्वारा प्रोपोगेंडा फैलाया जा रहा है। यही कारण है कि भारत सरकार द्वारा पाकिस्तानी प्रोपोगेंडें का जवाब सार्वजनिक रूप से दिया जा रहा है।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version