राज्यपाल और मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और मायावती ने दी रमजान की बधाई

    मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि रमजान के पवित्र दिनों में रोजा, मानवता की सेवा, ईश्वर की बंदगी जैसे नेक कार्यों से धैर्य, आत्मानुशासन, सहनशीलता, सादगी आदि मूल्यों को बढ़ावा मिलता है।

     

     

    राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अखिलेश और मायावती ने पवित्र रमजान माह के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

     

    राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा है कि रमजान का महीना पूरी मानवता के लिए एक सीख है कि कैसे अपनी जरूरतों को त्यागकर दूसरों की मदद की जाए। वहीं, मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि रमजान के पवित्र दिनों में रोजा, मानवता की सेवा, ईश्वर की बंदगी जैसे नेक कार्यों से धैर्य, आत्मानुशासन, सहनशीलता, सादगी आदि मूल्यों को बढ़ावा मिलता है। इससे परस्पर प्रेम और भाईचारे की भावना बलवती होती है।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version