AQI 200 के पार, GRAP लागू करने की आ गई नौबत, दिल्‍ली में बढ़ा रहा ‘जहरीला’ प्रदूषण’.

    दिल्‍ली का मौसम लगातार बदल रहा है. सुबह और शाम की ठंड के साथ प्रदूषण (Delhi Pollution) का स्‍तर पर भी बढ़ रहा है. दिल्‍ली के साथ-साथ आसपास के शहरों में भी प्रदूषण का स्‍तर तेजी से बढ़ रहा है. आज सुबह दिल्‍ली का एक्‍यूआई लेवल 217 (Delhi AQI Level) है, जिसे खराब स्थिति में आंका जाता है. अगर हालात इसी तेजी से बिगड़ते रहे, तो कुछ दिनों बाद दिल्‍ली में सांस लेना मुश्किल हो जाएगा. दिल्‍ली में दम घुटने वाले हालात हो जाएंगे. दिल्‍ली में पिछले कुछ सालों से नवंबर-दिसंबर में प्रदूषण का स्‍तर काफी बढ़ रहा है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

    दिल्‍ली-NCR में तेजी से बढ़ रहा प्रदूषण 

    दिल्‍ली में आज सुबह 5 बजे प्रदूषण का स्‍तर यानि AQI लेवल 217 दर्ज किया गया. उत्‍तर प्रदेश के नोएडा में एक्‍यूआई 232, ग्रेटर नोएडा में 238, गाजियाबाद में 218 और हापुड़ में 257 दर्ज किया गया. हरियाणा के चरखी दादरी में एक्‍यूआई 213 पहुंच गया, वहीं, राजस्‍थान के भिवाड़ी में प्रदूषण का स्‍तर 210 पहुंच गया. बता दें कि 201 से 300 के बीच का एक्‍यूआई लेवल खराब श्रेणी में आता है. वहीं, 301 से 400 तक ये स्थिति बेहद खराब में पहुंच जाती है. 401 से 500 तक एक्‍यूआई लेवल पहुंचे पर सांस लेना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में दिल्‍ली किसी गैस चैंबर में तब्‍दील हो जाता है.

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version