सेंसेक्स 500 अंक टूटा, इन शेयरों में बिकवाली,हफ्ते के पहले कारोबारी दिन लाल निशान में खुला स्टॉक मार्केट…

    हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। बीएसई सेंसेक्स अंक टूटकर 79,218.05 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई निफ्टी 169.80 अंक गिरकर 24,134.55 अंक पर कारोबार कर रहा है। अगर गिरने वाले शेयरों पर नजर डालें तो SBI, KOTAKBANK, HINDUNILVR, POWERGRID, ITC, NESTLEIND, BAJAJFINSV, ICICIBANK, TATASTEEL, HDFCBANK आदि शेयरों में​ गिरावट देखने को मिल रही है। अगर तेजी वाले शेयर पर नजर डालें तो सेंसेक्स में शामिल महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, एचसीएलटेक औद इंडसइंड बैंक में तेजी है। यानी सेंसेक्स में 26 स्टॉक्स लाल निशान में और सिर्फ 4 शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं। अमेरिकी चुनाव से पहले बाजार में यह बड़ी गिरावट आई है।

    इन कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट

    सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, टाटा मोटर्स, इंफोसिस, टाइटन, मारुति और एनटीपीसी के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और इंडसइंड बैंक के शेयरों में तेजी आई। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट तथा हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 1.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74.19 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पिछले कारोबारी सत्र में बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 211.93 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version