Home Uncategorized कौन हैं ट्रंप के ‘ट्रंप कार्ड’ काश पटेल, जो सीनेट की मंजूरी...

कौन हैं ट्रंप के ‘ट्रंप कार्ड’ काश पटेल, जो सीनेट की मंजूरी के बाद बने FBI के नए डायरेक्टर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सबसे करीबी और भरोसेमंद सहयोगियों में से एक भारतीय मूल के काश पटेल फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन(FBI) के नए निदेशक बन गए हैं. उनकी नियुक्त पर सीनेट ने अपनी मुहर भी लगा दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार काश पटेल की नियुक्ति को अमेरिकी सीनेट 51-49 के मतों से मंजूरी मिली है. आपको बता दें कि इस नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान काश पटेल ने एफबीआई के राजनीतिकरण और प्रतिशोधी कार्रवाई से इनकार कर दिया है. साथ ही उन्होंने डेमोक्रेट्स पर उनके पुराने बयानों के अंशों को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप भी लगाया है. काश पटेल से जुड़ी अहम जानकारीकाश पटेल के संबंध गुजरात से भी रहे हैं. काश पटेल का पूरा नाम कश्यप प्रमोद पटेल है. काश पटेल को डोनाल्ड ट्रंप का करीबी कहा जाता है. काश पटेल पहले हाउस इंटेलिजेंस कमेटी के स्टाफ के तौर पर भी काम कर चुके है. कौन हैं काश पटेल? काश पटेल के पूर्वज मूल रूप से भारत के गुजरात से तालुल्क रखते थे. हालांकि उनका जन्म अमेरिका में ही हुआ था. कानून की पढ़ाई के बाद उन्होंने वकील के रूप में अपना करियर शुरू किया था. 44 साल के काश पटेल का पूरा नाम कश्यप प्रमोद पटेल है. हाउस इंटेलिजेंस कमेटी के स्टाफ के तौर पर भी वो काम कर चुके हैं. डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल में भी उन्हें कई जिम्मेदारी मिली थी.रक्षा विभाग में चीफ ऑफ स्टाफ के पद पर वो कार्य कर चुके थे. पटेल कई विवादों में भी रह चुके हैं. उन पर आरोप लगे थे कि उन्होंने ट्रंप प्रशासन के राजनीतिक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए अपने पद का गलत उपयोग किया था.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version