Home Uncategorized अमेरिका युद्ध चाहता है तो हम भी आखिर तक लड़ने के लिए...

अमेरिका युद्ध चाहता है तो हम भी आखिर तक लड़ने के लिए तैयार: ट्रंप को चीन ने दी बड़ी धमकी

अमेरिका और चीन के बीच तनातनी नई नहीं है, लेकिन डोनाल्‍ड ट्रंप के अमेरिका की सत्ता में काबिज होने के बाद दोनों के बीच रिश्‍ते लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. ऐसे में अब चीन ने अमेरिका को बड़ी धमकी दी है. चीन ने कहा है कि अगर अमेरिका युद्ध चाहता है, चाहे वह टैरिफ हो या ट्रेड वार, हम आखिर तक लड़ने के लिए तैयार है. साथ ही कहा कि अमेरिका, चीन के आयात पर टैरिफ बढ़ाने के लिए फेंटेनल को एक ‘मामूली बहाने’ के रूप में इस्तेमाल कर रहा है. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान का बयान मंगलवार को न्यूयॉर्क टाइम्स द्वारा पूछे गए एक सवाल की प्रतिक्रिया के रूप में आया है, जिसमें चीन की अधिकांश वस्तुओं पर अमेरिका द्वारा टैरिफ को 10 प्रतिशत तक बढ़ाने पर प्रतिक्रिया मांगी गई थी.

1-)उन्होंने कहा, “फेंटेनाइल का मुद्दा चीन के आयात पर अमेरिका के टैरिफ बढ़ाने का कमजोर बहाना है. हमारे अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए हमारे जवाबी उपाय पूरी तरह से वैध और जरूरी हैं.” साथ ही कहा कि फेंटेनल संकट के लिए कोई और नहीं बल्कि अमेरिका जिम्मेदार है.

2-)मदद के लिए हमें सजा दे रहे: जियान लिन जियान ने कहा, “अमेरिका के लोगों के प्रति मानवता और सद्भावना की भावना से हमने इस मुद्दे से निपटने में अमेरिका की सहायता के लिए मजबूत कदम उठाए हैं. हमारी कोशिशों को पहचानने के बजाय अमेरिका ने चीन पर आरोप मढ़ने और दोष लगाने का प्रयास किया है और टैरिफ बढ़ोतरी के साथ चीन पर दबाव डालने और ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा है. वे हमें उनकी मदद करने के लिए सजा दे रहे हैं. यह अमेरिका की परेशानी को खत्‍म नहीं करने वाला है और हमारे मादक द्रव्य के खिलाफ संवाद और सहयोग को कमजोर कर देगा.”

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version