Home Uncategorized आप बहुत मेहनत से काम कर रहे हो…; जब अमेरिकी संसद में...

आप बहुत मेहनत से काम कर रहे हो…; जब अमेरिकी संसद में राष्ट्रपति ट्रंप ने की मस्क की तारीफ

अमेरिका के राष्ट्रपति पद को दूसरी बार संभालने के बाद डोनाल्ड ट्रंप कांग्रेस (संसद) को पहली बार संबोधित कर रहे हैं. संसद पहुंचने पर ट्रंप का तालियां बजाकर जोरदार स्वागत किया गया. इस खास अवसर पर उनकी पत्नी मेलानिया ने स्पेशल गेस्ट को इन्विटेशन दिया है. जिनमें फायर फाइटर्स की फैमिली, बंधक बनाए गए अमेरिकी टीचर समेत कई लोग शामिल है. अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ने पिछले साल गोलीबारी करने के आरोपी द्वारा मारे गए एक फायर फाइटर के परिवार, रूसी सरकार द्वारा बंधक बनाए गए एक अमेरिकी टीचर और एक अवैध प्रवासी के हमले में मारी गई युवा नर्सिंग स्टूडेंट की फैमिली को आमंत्रित किया है. ये सभी मंगलवार को राष्ट्रपति के संसद के संयुक्त सत्र पर पहले संबोधन के लिए आमंत्रित विशेष अतिथियों में शामिल हैं.

8:26- ट्रंप का कहना है कि आज ब्याज दरों में बड़ी सुंदर गिरावट आई है. वे “गोल्ड कार्ड वीज़ा प्रणाली शुरू करेंगे, जिसके तहत 5 मिलियन डॉलर में अमेरिकी नागरिकता हासिल करने का रास्ता खुलेगा. उनका दावा है कि गोल्ड कार्ड से “बहुत अधिक” नौकरियां पैदा होंगी और कंपनियों को “बड़ी सफलता” मिलेगी. अब हम प्रतिभाशाली, मेहनती और नौकरी पैदा करने वाले लोगों को लाएंगे. वे बहुत सारा पैसा देंगे और हम उस पैसे से अपना कर्ज कम करेंगे.

8:24- ट्रंप ने कहा कि हम ऐसे लोगों को नागरिकता बेचने जा रहे हैं, जो यहां के लोगों के लिए ज्यादा ज्यादा नौकरियां पैदा करेंगे. कामयाब लोगों का अमेरिका में स्वागत है. ऐसे नौकरशाहों के दिन अब खत्म होने वाले हैं जिन्हें कभी चुना ही नहीं गया था. हम उन्हीं कार लोन्स में छूट देने वाले हैं जो अमेरिका में ही बनी हों. अमेरिका के लिए स्वर्ण युग आया है. लेफ्ट के प्रोपगैंडा पर पैसे खर्च किए गए.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version