सिंदूर पर भारत के तीनों सेना की प्रेस ब्रीफिंग में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से अभी तक के घटनाक्रमों के बारे में जानकारी दी गई. इस प्रेस ब्रीफिंग में DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर का मकसद आतंकवाद के साजिशककर्ताओं और उनके ठिकानों को तबाह करना था. हमने सीमा पार टेरर कैंप और इमारतों को पहचाना. खुफिया विभागों से इसकी पुष्टि होने के बाद 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किए. इसमें 100 से आतंकी मारे गएऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की ओर से ड्रोन अटैक और एलओसी पर भारी गोलीबारी की घटनाएं बढ़ी. जिसका भारतीय सेना ने माकुल जवाब दिया. भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 35 से 40 जवान मारे गए. 7-10 मई के बीच पाकिस्तान के 35-40 जवान मारे गएभारत के DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया, “ऑपरेश सिंदूर के बाद कुछ हवाई क्षेत्रों और डंपों पर हवा से लगातार हमले हुए, सभी को विफल कर दिया गया. पाकिस्तानी सेना ने बताया है कि 7 से 10 मई के बीच नियंत्रण रेखा पर तोपखाने और छोटे हथियारों से गोलीबारी में उसके लगभग 35 से 40 जवान मारे गए हैं…”
