Home Uncategorized शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को देख कनफ्यूज हुई लड़कियां, चिल्लाने...

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को देख कनफ्यूज हुई लड़कियां, चिल्लाने लगीं रणवीर सिंह

शिल्पा शेट्टी आज यानी कि 11 मई को मदर्स डे के मौके पर अपने पूरे परिवार के साथ आउटिंग पर निकलीं. इस मौके पर उनके दोनों बच्चे और पति राज कुंद्रा साथ थे. यूं तो पूरा परिवार लाइम लाइट में रहता ही है लेकिन इस मौके पर राज कुंद्रा के साथ कुछ ऐसा हो गया कि उनकी अपीयरेंस चर्चा में आ गई. कुछ लड़कियों ने राज कुंद्रा को एक पॉपुलर फिल्म स्टार समझ लिया और वो राज के गाड़ी में बैठते ही जोर जोर से चिल्लाने लगीं.वीडियो में आप देखेंगे कि राज कुंद्रा अपनी बेटी का हाथ पकड़ें बाहर की तरफ आ रहे थे. इसके बाद सभी गाड़ी तक पहुंचते हैं. पहले बच्चे फिर शिल्पा शेट्टी गाड़ी में एंट्री लेती और फिर आगे से घूमते हुए राज गाड़ी में घुसते हैं. अचानक कुछ लड़कियों की नजर उन पर पड़ती है और वे जोर से चिल्लाती हैं ‘रणवीर सिंह’. जैसा कि आप देख ही सकते हैं राज का लुक काफी फंकी सा था. आमतौर पर रणवीर सिंह इसी अंदाज में नजर आते हैं. यही वजह है कि लड़कियां कनफ्यूज हो गईं और उन्होंने राज को रणवीर समझ लिया. दो पल को तो वे बड़ी मायूस हुई होंगी कि उनके हाथ से सेल्फी का मौका छूट गया लेकिन जब सच पता चला होगा तो खूब हंसी भी आई होगी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version