केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने रविवार को बिहार के आरा में आयोजित ‘नव-संकल्प महासभा’ को संबोधित किया. लोजपा (रामविलास) की ओर से आयोजित इस रैली में चिराग ने बिहार विधानसभा का इस साल होने वाला चुनाव लड़ने की घोषणा की. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वो किस सीट से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ही तय करेगी कि वो किस सीट से चुनाव लड़ेंगे. विधानसभा का चुनाव लड़ने की घोषणा करने के लिए चिराग ने जिस इलाके का चयन किया वह एनडीए की दुखती रग है. बिहार का शाहबाद एक ऐसा इलाका है, जहां बीजेपी के नेतृत्व वाला पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज नहीं कर पाया है.