सड़कों पर तेजी से दौड़ते वाहनों के लिए गूगल मैप बड़ा सहयोगी साबित हो रहा है. गूगल मैप के भरोसे लोग हजारों किलोमीटर का सफर तय कर लेते हैं. हाईस्पीड इंटरनेट की सुविधा में इजाफे के बाद दुनिया भर में लोग गूगल मैप के भरोसे दुर्गम जगहों तक पहुंच रहे हैं. यह इस भरोसे को और बढ़ा रहा है. हालांकि गूगल मैप की राह में भी आपको कई बार धोखा मिल सकता है. गूगल मैप के धोखे की कहानी कई बार सामने आई है, जहां पर यह लोगों को गलत रास्ते पर आगे बढ़ा देता है या फिर ऐसी जगह पर फंसा देता है, जहां से आगे जाने का रास्ता ही नहीं होता है. उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र में गूगल मैप ने एक कार को अधूरी फ्लाईओवर के ऊपर पहुंचा दिया, जिसके कारण यह कार फ्लाईओवर से नीचे लटक गई. गनीमत रही कि सभी कार सवार सुरक्षित बच गए. फरेंदा थाना इलाके में कथित तौर पर गूगल मैप के बताए रास्ते पर आगे बढ़ने से सड़क हादसा हो गया और एक कार फ्लाईओवर के ऊपर जाने के बाद नीचे लटक गई. हालांकि इस हादसे में कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए हैं. यह चौंकाने वाला सड़क हादसा महाराजगंज जिले के गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित भैया फरेंदा में निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर हुआ, जहां पर कार फ्लाईओवर पर चढ़ी, लेकिन फ्लाईओवर का काम अधूरा था. इसके कारण फ्लाईओवर नीचे लटक गई.