Home Uncategorized सरकारी अनाज में बड़ी धांधली, 25% अंत्योदय राशन कार्ड फर्जी निकले; अब...

सरकारी अनाज में बड़ी धांधली, 25% अंत्योदय राशन कार्ड फर्जी निकले; अब अफसरों और कर्मचारियों पर गिरेगी गाज

यूपी में सरकारी अनाज की लूट का बड़ा मामला सामने आया है. ये सब मुरादाबाद में अंत्योदय राशन कार्ड (UP Fake Antyodaya Ration Cards ) के नाम पर हो रहा था. मुरादाबाद के कमिश्नर आंजनेय सिंह ने टीमें बनाकर जब कार्ड की जांच के आदेश दिए तो सब साफ हो गया. जांच के बाद 25 प्रतिशत अंत्योदय कार्ड फर्ज़ी निकले. इस जांच रिपोर्ट के आधार पर यूपी के चीफ सेक्रेटरी मनोज कुमार सिंह ने पूरे राज्य में कार्ड के सत्यापन के आदेश दे दिए. मुरादाबाद मंडल में गरीबों को मिलने वाले अंत्योदय राशन कार्ड में बड़ा फर्जीवाड़ा उस वक़्त पकड़ में आया जब मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने इसकी जांच के आदेश दिए. गरीबों को मिलने वाले अंत्योदय राशन कार्डों की जांच के लिए नायब तहसीलदार और खंड विकास अधिकारी को नामित करते हुए जंच टीम का गठन किया गया. इन जांच टीमों में खाद्य – रसद विभाग के किसी अधिकारी को शामिल नहीं किया गया ताकि जांच किसी भी स्तर पर किसी प्रकार भी प्रभावित न हो सके.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version