कर्नाटक का चिन्नास्वामी स्टेडियम भगदड़ मामला (Bengaluru Stampede) अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने RCB के सम्मान समारोह को लेकर हो रहे राजनीतिक विवाद और मीडिया रिपोर्टिंग पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर कर कहा कि राज्यपाल थावर चंद गहलोत को कार्यक्रम में बुलाने की जिम्मेदारी उनकी ही थी. इसे लेकर जो भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं, वे पूरी तरह गलत हैं.