Home Uncategorized दिल्‍ली में जल्द बदलेंगे सर्किल रेट, सीएम रेखा गुप्‍ता ने अधिकारियों को...

दिल्‍ली में जल्द बदलेंगे सर्किल रेट, सीएम रेखा गुप्‍ता ने अधिकारियों को मीटिंग में दिया बड़ा आदेश

दिल्ली सरकार की तरफ से जल्द ही लोगों को बड़ी खबर मिलने वाली है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में शनिवार को दिल्ली टास्क फोर्स की मीटिंग हुई. इसमें सीएम रेखा गुप्‍ता ने कहा कि अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को मालिकाना हक और रजिस्ट्री खोलने को लेकर डीडीए और शहरी विकास विभाग को निर्देशित किया कि वे इस विषय पर एक समग्र और विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें. साथ ही मुख्यमंत्री ने अनधिकृत कॉलोनियों की स्थिति को बेहतर करने के लिए सभी सिविक एजेंसियों को निर्देश दिए है.साथ ही इस बैठक में मुख्‍यमंत्री ने सर्किल रेट को रिवाइज करने का निर्देश भी दिया और इसके लिए डिविजनल कमिश्नर की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया जाएगा. यह समिति वर्तमान बाजार स्थितियों और संपत्ति मूल्यों को ध्यान में रखते हुए सर्किल रेट के बदलाव को लेकर विस्तृत रिपोर्ट देगी. रिपोर्ट के आधार पर सर्किल रेट को रिवाइज किया जाएगा. मुख्‍यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में सर्किल रेट में कई जगह अनियमितताएं हैं, जिन पर पुनः विचार विमर्श करने की आवश्यकता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version