Home Uncategorized बिहार में जमाई आयोग का गठन कर देना चाहिए, तेजस्वी का नीतीश...

बिहार में जमाई आयोग का गठन कर देना चाहिए, तेजस्वी का नीतीश सरकार पर बड़ा आरोप

बिहार में विधानसभा चुनाव में अब महज कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने बीते कुछ दिनों में आयोग, बोर्ड और निगम का पूर्णगठन किया है और गठबंधन से जुड़े कई खास नेताओं को इसमें एडजस्ट किया गया है. अब इसको लेकर बिहार की सियासत काफी गर्म हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीतीश सरकार पर बड़ा निशाना साधा. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष के नेताओं के परिवार के सदस्यों को सरकार ने आयोगों में एडजस्ट किया गया है. उन्होंने सरकार को यहां तक सलाह दे डाली कि बिहार में ‘जमाई आयोग’ का गठन कर देना चाहिए.तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को ‘जमाई आयोग’ बनाने की सलाह इसलिए दी, क्योंकि बिहार सरकार की तरफ से अलग-अलग आयोगों में सत्ता पक्ष के कई नेताओं के दामादों को नियुक्त किया गया है. उन्होंने सवाल उठाया कि रामविलास पासवान के दामाद मृणाल पासवान, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के दामाद देवेंद्र कुमार और बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी के दामाद सायन कुणाल को सरकार ने विभिन्न आयोगों और बोर्डों में जगह दी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version