इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्या मामले में आरोपी पत्नी सोनम और उस साजिश में शामिल सभी की मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं. अब हनीमून के दौरान के वीडियो और नई तस्वीरों से वो चौतरफा घिर गए हैं. मेघालय में ट्रेकिंग के दौरान एक ब्लॉगर के कैमरे में दोनों कैद हो गए. ब्लॉगर देव सिंह का कहना है कि उसके पास हत्या के तीन अन्य आरोपियों का भी वीडियो है. इधर पुलिस ने मर्डर में इस्तेमाल किए गए हथियार भी बरामद कर लिए हैं. वहीं सोनम रघुवंशी की राजा के साथ और उसके कॉरपोरेट लाइफ की नई तस्वीरें भी सामने आई हैं.