Home Uncategorized ईरान के न्यूक्लियर प्लांट पर अमेरिका करेगा हमला? ट्रंप ने फिर दिया...

ईरान के न्यूक्लियर प्लांट पर अमेरिका करेगा हमला? ट्रंप ने फिर दिया बड़ा संकेत

अब इस युद्ध में अमेरिका के शामिल होने की भी बात सामने आ रही है. हालांकि, अमेरिका की तरफ से इसपर कुछ भी स्पष्ट तौर पर नहीं कहा गया है. जारी युद्ध के बीच अमेरिका ने एक बार फिर ईरान को चेतावनी दी है. अमेरिका के एक बड़े अधिकारी ने सीएनएन से खास बातचीत में कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति पूरे हालात पर नजर बनाए हुए हैं. ट्रंप ईरानी परमाणु सुविधाओं पर हमला करने के लिए अमेरिकी सैन्य परिसंपत्तियों का उपयोग करने के विचार के प्रति उत्साहित हैं. उधर, एक वरिष्ठ इजरायली अधिकारी ने सीएनएन को बताया बै कि इजरायल यह जानने का इंतजार कर रहा है कि क्या ट्रंप ईरान के परमाणु कार्यक्रम को नष्ट करने के काम को पूरा करने में मदद करेंगे. आपको बता दें कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका जानता है कि ईरान के सुप्रीम लीडर अयोतल्‍ला खामेनेई कहां छिपे हैं. लेकिन वह ‘फिलहाल’ उन्हें मारना नहीं चाहते, उन्होंने बिना शर्त आत्मसमर्पण करने की अपील की है. ट्रंप का यह बयान मंगलवार को उनकी तरफ से की गई अहम टिप्‍पणी के बाद आया है. जी-7 सम्‍मेलन वापस लौटते समय ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका को ईरान-इजरायल के बीच सिर्फ युद्धविराम नहीं चाहिए. बल्कि इस संघर्ष का एक ऐसा अंत चाहता है तो स्‍थायी और वास्‍तव‍िक हो.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version