इजरायल के साथ जारी जंग के बीच ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि “महान हैदर के नाम पर, लड़ाई शुरू हो गई है.” हैदर अक्सर अली के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला नाम है, जिन्हें शिया मुसलमान पैगंबर मोहम्मद का पहला इमाम और उत्तराधिकारी मानते हैं.ईरान के सुप्रीम लीडर ने अपने अंग्रेजी भाषा के एक्स अकाउंट पर भी एक पोस्ट डाला है. खामेनेई ने लिखा है, “हमें आतंकवादी ज़ायोनी शासन को कड़ी प्रतिक्रिया देनी चाहिए. हम जायोनीवादियों पर कोई दया नहीं दिखाएंगे.”इजरायल-ईरान युद्ध छठे दिन में प्रवेश, ट्रंप ने ईरान से ‘बिना शर्त सरेंडर’ करने को कहाईरान और इजरायल ने बुधवार को भी एक-दूसरे पर नए मिसाइल हमले किए. ईरान ने दावा किया है कि उसने इजरायल की राजधानी तेल अवीव पर अपने हाइपरसोनिक मिसाइल फतेह-1 चलाया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ईरान से बिना शर्त सरेंडर करने की चेतावनी देने के बावजूद दोनों के बीच हवाई युद्ध छठे दिन में प्रवेश कर गया है.