Home Uncategorized कांवड़ यात्रा में डीजे बजाने को लेकर तय हुए नियम, जानें इस...

कांवड़ यात्रा में डीजे बजाने को लेकर तय हुए नियम, जानें इस बार क्‍या बदला

हर साल सावन के महीने में होने वाली कांवड़ यात्रा में नियमों को ठेंगा दिखाते बड़े बड़े DJ पुलिस प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बनते जा रहे हैं. इन हाई पावर विशालकाय DJ की वजह से ध्वनि प्रदूषण और सड़क जाम की समस्या तो बनती ही है, कभी कभी इन पर बजने वाले आपत्तिजनक गाने झगड़े फसाद का कारण भी बन जाते हैं. इस साल भी कांवड़ यात्रा 11 जुलाई से शुरू होने वाली है, जिसमें उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली NCR सहित अनेक प्रदेशों के लाखों कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने-अपने गंतव्य को जाते हैं. जुलाई अगस्त में होने वाली कांवड़ यात्रा के मद्देनजर मंगलवार, 24 जून को मेरठ में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने DJ संचालकों की एक मीटिंग बुलाई और DJ संचालकों को शासन प्रशासन द्वारा निर्धारित नियम कानून के बारे में अवगत कराया. इस बैठक की संयुक्त अध्यक्षता मेरठ के एडीएम सिटी बृजेश सिंह और पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष विक्रम सिंह ने की.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version