Home Uncategorized अकेली महिला ने ऑनलाइन शॉपिंग में उड़ा दिए 2.4 करोड़, घर को...

अकेली महिला ने ऑनलाइन शॉपिंग में उड़ा दिए 2.4 करोड़, घर को बना दिया गोदाम

वांग शंघाई के जियाडिंग जिले में अकेली रहती हैं. उनका पूरा घर अनबॉक्स किए गए पैकेजों से भरा पड़ा है. हालत यह है कि उन्हें चलने और सोने तक की जगह नहीं बची. पड़ोसियों का कहना है कि, उनके घर से बदबू आती है और वहां अक्सर कॉकरोच और मक्खियां मंडराती रहती हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, वांग को शॉपिंग इतनी पसंद है कि उन्होंने एक और घर किराए पर ले लिया है, सिर्फ अपने पैकेज रखने के लिए. उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें चीज़ें खोलने में नहीं, बल्कि खरीदने की उत्तेजना में मज़ा आता है.और हैरानी की बात तो यह है कि वांग ने यह भी बताया कि वह जानबूझकर पैसा खर्च करती हैं, ताकि उनके दोस्त और रिश्तेदार उनसे उधार न मांगें. उनके अनुसार, जब लोग मेरे घर में सामान के ढेर देखेंगे, तो उन्हें मुझसे पैसे मांगने में हिचक होगी. वांग ज्यादातर लाइव स्ट्रीमिंग शॉपिंग इवेंट्स में हिस्सा लेकर गोल्ड ज्वेलरी, हेल्थ सप्लिमेंट्स और कॉस्मेटिक्स खरीदती हैं. उनके पास एक अंडरग्राउंड गैराज भी है, जो पूरी तरह खरीदी गई चीज़ों से भरा हुआ है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version