SSC MTS Result 2020 एम् टी एस नियुक्ति पर सुनवाई समाप्त आदेश सुरक्षित

    SSC MTS 2020 के सात राज्यों (उत्तर प्रदेश, झारखण्ड, ओडिशा, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब ) के रोक पर दो दिन तक आवेदक एवम सरकार के जिरह सुंनने के उपरांत कोर्ट के एकल बेंच के मुख्य न्याधीश जमत सिंह डोगरा द्वारा सुनवाई पूरी की गयी तथा SSC द्वारा प्रदान की गयी समस्त दस्तावेज का सम्पूर्ण जांच एवम नियुक्ति की प्रक्रिया के नियामवली की जांच करने उपरांत मुख्या न्याधीश जमत सिंह डोगरा द्वारा फैसला बुधवार दिनक 14-12-2022 तक फैसला सुरक्षित रखा गया है 14-12-2022 को कोर्ट द्वारा फैसला सुनाया जायेगा तब तक माननीय हाई कोर्ट द्वारा सात राज्यों के भर्ती पर कोई भी गठित सुचना या किसी प्रकार के करवाई पर रोक लगा दी गई है SSC द्वारा नियुक्त वकील द्वारा यह जानकारी दी गई की हम हाई कोर्ट के आदेश का पालन करेंगे तथा फैशला का स्वागत करेंगे

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version