कबीरचौरा मठ में मारपीट: प्रबंधक का गंभीर आरोप, महंत और उनके लोगों ने उन पर किया हमला, थाने पहुंचा मामला

    मठ के महंत के उत्तराधिकारी प्रमोद दास ने बताया कि बीती रात मठ में विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर जब देवशरण दास से जब बातचीत की तो उन्होंने हमला कर दिया। इस मामले में चेतगंज थाने में तहरीर दी गई है।

     

    वाराणसी में कबीरचौरा मूलगादी मठ में आपसी विवाद में मठ के महंत के उत्तराधिकारी और प्रबंधक के बीच मारपीट हो गई। एक पक्ष ने इस मामले की तहरीर चेतगंज थाने में दी तो दूसरे पक्ष ने भी मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। फिलहाल चेतगंज थाने पर पंचायत चल रही है।

    मठ के महंत के उत्तराधिकारी प्रमोद दास ने बताया कि बीती रात मठ में विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर जब देवशरण दास से जब बातचीत की तो उन्होंने हमला कर दिया। इस मामले में चेतगंज थाने में तहरीर दी गई है।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version