Bhojpuri Song: अनजानी शादी में भोजपुरी सॉन्ग ‘पतली कमरिया’ पर झूमे स्कूली बच्चे, डांस करते वीडियो हुआ वायरल

    सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भोजपुरी गाने पतली कमरिया पर स्कूल के बच्चे जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

    सोशल मीडिया आज के दौर में एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां पर आसानी से किसी भी प्रकार का वीडियो वायरल हो जाता है। सोशल मीडिया पर कई बार लोग रातों रात फेमस हो जाते हैं तो कई बार इसी के कारण बर्बाद भी हो जाता हैं। वहीं, भोजपुरी सिनेमा की बात करें तो इन दिनों इसके गाने काफी वायरल हो रहे हैं। लोगों को भोजपुरी गाने और उनका म्यूजिक काफी पसंद आ रहा है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भोजपुरी गाने पर स्कूल के बच्चे जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

    पतली कमरिया पर बच्चों ने जमकर किया डांस
    भोजपुरी गाना पतल कमरिया, जब रिलीज हुआ था, तभी से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वहीं, अब इस गाने पर स्कूल के बच्चे डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल यह गाना उस दौरान बज रहा था, जब रास्ते से एक बारात निकल रही थी। साथ ही वहां पर स्कूल की बस भी खड़ी थी। हालांकि उस गाने पर बाराती नहीं नाच रहे थे, लेकिन बस के अंदर बैठे हुए छोटे छोटे बच्चों ने जमकर डांस करना शुरू कर दिया था। स्कूल के सभी बच्चे इस गाने में थिरकते हुए नजर आ रहे थे, तो फिर क्या था। बारातियों को भी देखकर काफी अच्छा लगा और वह भी उन बच्चों के साथ नाचने लगे थे।

     

    बारातियों के चेहरे पर आई मुस्कान
    इस गाने पर अक्सर हमने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, इंस्टाग्राम यूट्यूब आदि पर लोगों के वीडियोज देखे हैं। यहां तक की बॉलीवुड, भोजपुरी और टीवी इंडस्ट्री के सितारे भी इस गाने पर डांस करते हुए नजर आए हैं। बच्चों के डांस का यह वायरल वीडियो दर्शन पाठक नामक युवक ने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है। इस वीडियो में युवक ने कैप्शन में लिखा है-जीवन का असली आनंद। बच्चों ने उस दौरान डांस का भी आनंद लिया और वहां खड़े बारातियों के चेहरे पर मुस्कान ला दी थी।

     

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version