निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी का फिर धमाल,मरून कलर सड़िया यूट्यूब पर 205 मिलियन के पार..

    भोजपुरी सिनेमा की चर्चित जोड़ी आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ भोजपुरी फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में अकसर छाए रहते हैं. हाल ही में रिलीज हुई उनकी भोजपुर फिल्म फसल के सुपरहिट भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर साड़िया का तो इन दिनों जलवा ही कुछ अलग है. इस गाने में भोजपुरी सिनेमा की यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे और भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ का सादगी भरा अंदाज खूब दिल जीत रहा है. आम्रपाली दुबे और निरहुआ का पारंपरिक लुक खूब पसंद किया जा रहा है.

    भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर साड़िया 12 मार्च को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था और अब तक इसे 205 मिलियन (20 करोड़ 50 लाख) से ज्यादा बार देखा जा चुका है, और इसके व्यूज लगातार बढ़ रहे हैं. लोग इस गाने पर रोजाना ढेरों रील्स भी बना रहे हैं. भोजपुकरी फिल्म फसल फिल्म को भी दर्शकों द्वारा काफी सराहा जा भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर साड़िया को लेकर एक फैन ने लिखा, भोजपुरी में ऐसे ही गाने बनते तो आज भोजपुरी बदनाम नहीं हुआ होता. वहीं दूसरे ने लिखा कि अब भोजपुरी  गाना सुनने लायक बन रहा है जय बिहार. एक ने लिखा कि एक जमाने बाद कोई ऐसा भोजपुरी गाना सुना जिसमे अश्लीलता नहीं मिली. लोग इस गाने में कोई अश्लीलता नहीं है इस वजह से ज्यादा पसंद कर रहे हैं. बता दें कि आम्रपाली और दिनेश इन दिनों भी अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. वो सोशल मीडिया पर अपनी आने वाली फिल्म को लेकर जानकारी दे चुके हैं.

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version