80 साल पुराने मंदिर से कनेक्शन जानिए,तो ये है लॉरेंस की सलमान को धमकी देने की असली वजह….

    मुंबई में सलमान खान को धमकी देने और बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) लगातार चर्चा में बना हुआ है. एनडीटीवी उसके बारे में लगातार नई-नई जानकारियां साझा कर रहा है. हमारी टीम ग्राउंड जीरो पर कवरेज के लिए लॉरेंस बिश्नोई पुश्तैनी गांव पंजाब के दुतारावाली पहुंची.मकसद ये जानना था कि पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से लॉरेंस खबरों में बना हुा है, उसके बारे में उसका परिवार और गांव के लोग क्या सोचते हैं.वही लॉरेंस की तरफ से सलमान खान को बार-बार धमकी दिए जाने और इस दुश्मनी की असली वजह भी आपको बताएंगे.

    लॉरेंस के गांव का 80 साल पुराना मंदिर

    लॉरेंस के गांव में गुलाबी रंग से पुता 80 साल पुराना एक मंदिर है. गांव वालों का दावा है कि इस मंदिर का गांव के युवाओं पर गहरा असर है. लॉरंस भी उन्ही लोगों में से एक है.मंदिर में लॉरेंस के परदादा साहब रामजी की एक तस्वीर लगी हुई है.उन्होंने 100 साल पहले जीव रक्षा के लिए बड़ा अभियान चलाया था. माना जाता है कि लॉरेंस के दादा ने बिश्नोई समाज के संस्थापक गुरु जंभेश्वर की वाणी को शब्द दिए थे. उनके विचारों का बिश्नोई समाज में धार्मिक महत्व है.

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version