सामने आई सुरभि ज्योति और सुमित सुरी की शादी की पहली झलक,कुबूल है की जोया बनीं दुल्हनियां..

    कुबूल है की जोया यानी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने अपने साथी सुमित सूरी के साथ शादी कर ली है. बीती रात दोनों परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे के बंधन में बंधे. इसकी तस्वीरें खुद एक्ट्रेस सुरभि ने अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वह नई नवेली कपल बेहद खूबसूरत लग रहा है. नीता लूला द्वारा डिजाइन किए गए वेडिंग आउटफिट में दुल्हनिया की तरह सजी सुरभि किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. वहीं तस्वीरें सामने आते ही फैंस ने रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. जबकि एक्ट्रेस के को स्टार रहे एक्टर करण सिंह ग्रोवर ने उन्हें सोशल मीडिया पर प्यारे मैसेज के साथ शादी की बधाई भी दी है.

    सुरभि ज्योति ने शादी की खूबसूरत तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, शुभ विवाह (27/10/2024) इसके साथ हार्ट और अनंत तक वाला इमोजी शेयर किया गया है. शेयर की गई पांच तस्वीरों में से पहली में कपल फेरे लेते हुए नजर आ रहा है. दूसरी फोटो में दोनों हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं. तीसरी में दोनों एक दूसरे को देख मुस्कुराते दिख रहे हैं. चौथी और पांचवे फोटो क्लोजअप हैं, जिसमें वह शादी की रस्में दिखाते हुए नजर आ रहे हैं.

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version