पढ़ें मूवी रिव्यू,जानें कैसी है सूर्या और बॉबी देओल की कंगुवा..

    बॉबी देओल और सूर्या की फिल्म कंगुवा रिलीज हो गई है. फिल्म का निर्देशन शिवा ने किया है. कंगुवा एक बिग बजट मूवी है जिसे लगभग 350 करोड़ रुपये से ज्यादा के बजट में तैयार किया गया है. यही नहीं फिल्म को सात अलग-अलग देशों में शूट किया गया है. एक सीन को तो 10 हजार लोगों के साथ शूट किया गया था. फिल्म को लेकर लंबे समय से हाइप चल रही थी. आज फिल्म रिलीज हो गई है. आइए जानते हैं कैसी है बॉबी देओल और सूर्या की फिल्म, कितना इंसाफ कर पाती है यह बजट और कहानी के साथ.

    कंगुवा की कहानी 2024 और 1070 के बीच की है. कहानी दो दौर और एक शख्स सूर्या की है. कुल मिलाकर पूरी फिल्म में अभीतक सिर्फ सूर्या ही दिख रहे हैं. कहानी में बहुत नयापन नहीं है. अभी तक सूर्या दो रोल में आएं हैं और कंगुवा के रोल में जम रहे है.

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version