भारत दौरे पर आएंगे वेल्स के पहले भारतवंशी सांसद,कनाडा में मंदिर पर हमले का आरोपी दोषमुक्त;..

    कनाडा पुलिस ने ब्रैम्पटन स्थित मंदिर पर हुए हमले के आरोपी पुलिस अफसर को दोषमुक्त कर दिया है। हमले के बाद पुलिस अफसर हरिंदर सोही को खालिस्तानियों के साथ विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के बाद निलंबित कर दिया गया था। सोही पर सीधे तौर पर भीड़ में शामिल होकर ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर परिसर में हिंसा का आरोप था। कनाडा की पील क्षेत्रीय पुलिस ने हरिंदर सोही को क्लीन चिट देते हुए कहा कि वायरल वीडियो में दिख रहा सोही उपद्रव नहीं बल्कि लोगों को शांत कराने की कोशिश कर रहा था। सोही प्रदर्शनकारियों से हथियार मांग रहा था, जबकि वह हिंसा कर रहे थे।

    लंदन: ब्रिटिश हिंदुओं ने ऑक्सफोर्ड यूनियन के बाहर किया विरोध-प्रदर्शन
    ब्रिटेन में ब्रिटिश हिंदुओं और भारतीयों की सामाजिक संस्था, ‘इनसाइट यूके’ ने शुक्रवार को ऑक्सफोर्ड विवि की बहस करने वाली संस्था ऑक्सफोर्ड यूनियन के सामने विरोध-प्रदर्शन कर नारेबाजी की। यूनियन ने कश्मीर पर ‘यह सदन स्वतंत्र राज्य में विश्वास करता है’ शीर्षक से एक बहस आजोजित की, जिसमें भारत विरोधी वक्ता बुलाए गए। प्रदर्शनकारियों ने कहा, आयोजन बताता है कि यूनियन आतंकियों के पक्ष में खड़ी है।प्रदर्शनकारियों ने आतंकवाद से कथित संबंधों वाले वक्ताओं (मुजम्मिल अय्यूब ठाकुर और जफर खान) की मेजबानी की निंदा की। प्रदर्शन में ऑक्सफोर्ड यूनियन के बाहर बैनर लिए छात्रों ने ‘भारत माता की जय, वंदे मातरम’ जैसे नारे लगाए। ‘इनसाइट यूके’ ने कहा, जम्मू कश्मीर भारत का था, है और रहेगा। उसने कहा, मुजम्मिल और खान भारत विरोधी आतंकवादी गतिविधियों में शामिल रहे हैं।

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Exit mobile version